Friday, December 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर के लिए चयनित 40 खिलाड़ियों की सूची जारी

रायपुर, 24 जुलाई (वेब वार्ता)। छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से रायपुर में संचालित आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिए 20 बालक और 20 बालिकाओं का चयन किया गया है। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन रायपुर के स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम एवं खेल संचालनालय परिसर तीरंदाजी एरिना में सम्पन्न हुआ। इसके बाद चयनित 40 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दिया गया है। खिलाड़ियों का चयन मेडिकल और फिजिकल फिटनेस के साथ ही मेरिट के आधार पर हुआ।

चयन समिति में भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक शामिल रहे। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के फिटनेस से संबंधित मोटर एबिलिटी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, स्पोर्ट्स स्कील टेस्ट एवं मेंटल एबिलिटी टेस्ट लिये गए। निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले खिलाड़ियों को ही प्रदर्शन के आधार पर मेरिट क्रमानुसार 13 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भाग लिया, इसमें राज्य के जिले रायपुर से पांच बालिका और नौ बालक, सरगुजा से सात बालिका, धमतरी से दो बालक और चार बालिका, महासमुंद से पांच बालिका और दो बालक, नारायणपुर से तीन बालक, बिलासपुर से एक बालक, कोण्डागांव से एक बालक एवं गरियाबंद जिले से एक बालिका का चयन किया गया है। इन चयनित खिलाड़ियों को 10 दिवस के भीतर अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा। यदि चयनित खिलाड़ी में से कोई प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो प्रतीक्षा सूची में से मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की कार्यवाही की जाएगी।

खेल अकादमी में प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियों को खेल अकादमी संचालन नियम-2014 के अंतर्गत निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक सुविधा, परिधान, प्लेइंग किट, दुर्घटना बीमा एवं प्रतियोगिताओं में सहभागिता आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आवासीय खेल अकादमी के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन के द्वारा एन.आई.एस. प्रशिक्षकों की भर्ती की गई है। समय समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को खेल अकादमी में आमंत्रित कर विशिष्ट प्रशिक्षण का आयोजन भी कराया जाएगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles