Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी जगदीश उर्फ बुधरा सहित 17 नक्सली ढेर, सात की हुई शिनाख्त

सुकमा, (वेब वार्ता)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी जगदीश उर्फ बुधरा सहित 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में से सात की पहचान हो गई है। मुठभेड़ में डीआरजी सुकमा के तीन और सीआरपीएफ के एक जवान सहित कुल 04 घायल हुए हैं। इन घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर अब तक 07 नक्सलियों की पहचान हुई है। जिनमें 25 लाख का इनामी दरभा डिवीजन सचिव कुहड़ामी जगदीश उर्फ़ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़, एसीएम रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी डीएकेएएमएस अध्यक्ष (एसीएम) सलवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन सीएनएमअध्यक्ष (एसीएम) माड़वी देवे गड़गडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (एसीएम) दसरी कोवासी निवासी कुतरोम थाना दरभा, पार्टी सदस्या हूँगी निलावाया थाना अरनपुर,प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी(पीएम )हिड़मे कोरमागोंदी थाना कुकानार शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की कोशिश जारी है।

पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 28 मार्च को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुंडा, नेन्डुम,उपमपल्ली आसपास के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग हुई, जिसमें उक्त 17 नक्सली मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ़ बुधरा दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्याकांड में सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों की हत्या की वारदात में भी शामिल था। मारे गये 17 नक्सलियों के शव के साथ एके 47,एसएलआर, इंसास रायफल, .303 रायफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles