सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने रविवार को सघन जनसंपर्क अभियान चला कर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों और केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास कार्यों को जनता के सामने रखा और सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई ।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के समर्थन से मेयर बनते ही अफसरों पर लगाम कस कर अगले दस महीने में सोनीपत नगर निगम क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे । उन्होंने जनता की ओर से मिल रहे समर्थन, स्नेह व सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि अगला मेयर मैं नहीं बल्कि शहर की आम जनता होगी । राजीव जैन ने आदर्श नगर, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-14 सीनियर सिटीजन, सैनी भवन कबीरपुर, भीम नगर चौपाल माता वैष्णो देवी मंदिर, नंदवानी नगर, चिंतपूर्णी कॉलोनी , शास्त्री कॉलोनी, सेक्टर -23 मार्केट, मोहन नगर, विकास नगर गली नंबर -1, दहिया कॉलोनी, देव नगर दुर्गा मंदिर, सीआरजेड के पास , भरतपुरी, बंदेपुर, ऋषि कॉलोनी आदि जगहों पर आयोजित सभाओं में सोनीपत की जनता से आशीर्वाद मांगा और आने वाली 2 मार्च को भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की । इन सभाओं में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज देश व प्रदेश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि लोगों में उत्साह इस बात का संकेत है कि निकाय चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। राजीव जैन ने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता की समस्याओं को समझने और उसके समाधान के लिए काम करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभाओं में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी को मिल रहा जनसमर्थन यह दर्शाता है कि जनता विकास और पारदर्शी शासन की पक्षधर है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के सहयोग व समर्थन से सोनीपत में एक बार फिर से ‘कमल’ खिलेगा।
शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे:
भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और विकास की गति तेज होगी। सोनीपत नगर निगम क्षेत्र को भी सुंदर व स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में सोनीपत शहर के गंदगी वाले स्थान पर 131 पार्कों का निर्माण किया गया था और गली मोहल्ले में 162 सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया गया। बाहरी कॉलोनियों में भी सीवरेज पेयजल की लाइन डलवाने, ड्रेन नंबर- 6 को ढकने, राठधना रोड को 110 करोड़ रुपए के लागत से फोरलेन करने, लाइन पार 25 करोड़ के लागत से नहरी पेयजल योजना का कार्य शुरू करवाने जैसे काम किए गए। शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी शुरू करने, कूड़े के प्रबंधन के लिए 150 करोड़ का प्लांट मुरथल में लगवाने जैसे कई बुनियादी काम किए गए। इतना ही नहीं कैलाश कॉलोनी, बैंयापुर खुर्द, जीवन नगर, जीवन विहार सहित अनेक कॉलोनियों में वर्षों से घरों के ऊपर आ रही बिजली के तारों को हटाया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के पिछले कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें भी इस प्लान में पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर निखिल मदान, देवन्द्र कादियान, पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, अशोक अरोड़ा (पूर्व पार्षद), सुरेश भारद्वाज, अनिल ठक्कर, योगेश पाल अरोड़ा, तरुण देवीदास, गौरव भोला, सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, सुनीता लोहचब, शमशेर शर्मा, बी० आर० आहूजा, देवेंद्र सैनी, सतबीर, परवीन कुमार, सुरेंद्र खत्री, बलवान बुरा, यशपाल, सतपाल कटारिया, वीरेन्दर सांगवान, अनिल धूल, अरुण लाकर, रामधन मलिक, सतेंद्र कुमार, रविंद्र शर्मा, पवन पालीवाल, राजेश जागलान, जॉनी, हामिद मास्टर, महेंद्र राठी, धर्मपाल, कुलदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सतपाल कौशिक, ईश्वर सिंह थानेदार, अनिल ठाकुर, कृष्ण दहिया, संदीप ठेकेदार, मुकेश डेरी, रामनिवास रोहिल्ला, रमेश रोहिल्ला, महेंद्र सिंह राठी, मुकेश एंडी, पवन गुप्ता, अधिवक्ता अरविन्द मित्तल, मदन सैनी, मनोज शर्मा, वीणा देवरा, सोनिया मोर, वंदना आदि सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।



