नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली सरकार ने विकसित दिल्ली का बजट पेश करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्लीवालों से अपनी अपेक्षाएं बताने और सुझाव भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट मार्च के तीसरे सप्ताह 24-26 मार्च के बीच आएगा। बजट को लेकर दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में रेखा गुप्ता ने कहा कि जनता ने हमें जो मौका दिया है, हम उनकी सारी अकांक्षाओं की पूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बजट विकसित दिल्ली का बजट है। हम बजट में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे। जनता, संगठनों, समाज से आएं सुझावों और उनकी अपेक्षाओं को भी शामिल करने का प्रयास करेंगे। हमारे मंत्री और विधायक भी जनता के बीच जाकर उनके सुझाव लेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक सहायता, सार्वजनिक परिवहन, प्रदूषण, रोजगार, शिक्षा, गरीबों को पौष्टिक भोजन, वरिष्ठ नागरिक के अलावा यमुना की सफाई हमारे संकल्प पत्र में पहले से शामिल है। इसके बाद भी दिल्ली की जनता की प्राथमिकताओं का संज्ञान लेना हमारी जिम्मेदारी है। दिल्ली सरकार की ईमेल आईडी और व्हाट्सऐप नंबर पर कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव भेज सकता है।
संगठनों के साथ बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुझावों को डिजिटल माध्यम से मंगाने के अलावा हम अलग-अलग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों के साथ बैठक करके बजट पर उनके सुझाव लेंगे। पहली बैठक पांच मार्च को इसी विधानसभा परिसर में महिला संगठनों के साथ आयोजित होगी। शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को भी बुलाया गया है। छह मार्च को व्यापारी संगठनों के साथ बैठक करेंगे। यही नहीं, आने वाले दिनों में दिल्ली देहात, किसान, युवाओं और प्रोफेशनल लोगों के साथ भी बैठकें करेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहली बार बजट में जो कहा जाएगा, उसे जमीन पर किया जाएगा। पिछली सरकार ने सिर्फ बातें की, लेकिन काम नहीं किया। उन्होंने कितने बड़े-बड़े घोटाले किए हैं, वह सीएजी रिपोर्ट में सामने आ रहा है। उनकी कारगुजारियों का असली चेहरा दिल्ली की जनता के सामने आ चुका है। अभी सिर्फ दो सीएजी रिपोर्ट पेश हुई है। 12 और आनी है। इसके बाद उन्होंने ईमानदारी का जो चोला पहन रखा है वह लोगों के सामने होगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रेसवार्ता की प्रमुख बातें
-यह बजट विकसित दिल्ली का बजट होगा। सभी वर्गों का सुझाव लिए जाएंगे।
-इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
-लोगों के सुझाव के लिए ईमेल और वाट्सएप नंबर जारी किया गया है।
-पांच मार्च को मुख्यमंत्री और मंत्री महिला संगठनों और शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों से संवाद
-छह मार्च को व्यापारियों के संगठन के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
-सभी मंत्री और विधायक जनता के बीच जाकर उनसे सुझाव लेंगे।
-संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
-आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया।
-अब दिल्ली का नया अध्याय लिखा जाएगा। समय कम है
-काम अधिक है, इसलिए शनिवार और रविवार को भी सचिवालय काम कर रहा है।
इन नंबरों पर दिए जा सकेंगे सुझाव
-इमेल आईडी- viksitdelhibudget-2025@delhi.gov.in
-वाट्सएप नंबर- 9999962025