Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

दिल्ली में बजट सत्र की शुरुआत : खीर की मिठास और वादों पर विवाद

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली में सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत खीर समारोह के साथ हुई, जिसे सरकार ने खास अंदाज में पेश किया। सरकार का कहना है कि यह बजट खीर की तरह मीठा होगा और दिल्ली के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। लेकिन विपक्षी नेता आतिशी और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के बयानों ने इस मौके पर सियासी तंज और आरोपों का तड़का लगा दिया।

विपक्षी नेता आतिशी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली की महिलाएं खीर नहीं, ढाई हजार रुपये महीने चाहती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर भाजपा 8 फरवरी को जीती, तो 8 मार्च तक हर महिला के खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे। लेकिन 8 मार्च बीत गया, न पैसा आया, न स्कीम का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ।” आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने पहले ही वादे पर दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट में धोखा नहीं होगा और विपक्ष के तौर पर वह भाजपा के वादे पूरे करवाने के लिए मुद्दा उठाएंगी।

दूसरी ओर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे दिल्ली के विकास की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा, “यह बजट दिल्ली के लिए अब तक का सबसे ऐतिहासिक होगा। हमारी मुख्यमंत्री की सोच थी कि विकास मिठास के साथ हो।” सिरसा ने ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली में नफरत का माहौल बनाया। उनके बोल और शैली में जहर है। हम उसे मिठास में बदलेंगे।” उन्होंने दावा किया कि बजट में 5100 करोड़ रुपये महिलाओं के लिए रखे गए हैं, जबकि ‘आप’ अपने वादे पूरे नहीं कर पाई। सिरसा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “वह पंजाब में बैठे हैं, दिल्ली में काम करने की बजाय सत्ता की लालच में डूबे हैं।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles