-प्रतिमा का गंगाजल व गौ-दूध से अभिषेक, गौसेवकों को किया गया सम्मानित
ग्वालियर, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। ब्राह्मण सभा मुरार के तत्वावधान में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। सभा के अध्यक्ष राम पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में आज़ाद जी की प्रतिमा का गंगाजल एवं गौ-दूध से अभिषेक किया गया तथा वैदिक विधि से पूजन कर राष्ट्रनायक को नमन किया गया।
सभा के सदस्यों ने जनेऊ धारण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, बलिदान और स्वाभिमान की भावना को जाग्रत करना रहा।
गौसेवकों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर गौसेवा में सतत सक्रिय सरदार कुलवंत सिंह एवं सरदार सुखविंदर सिंह को “गौ-सेवक सम्मान” से अलंकृत किया गया।
विशिष्टजन रहे मौजूद
समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे —
पूर्व विधायक रामबरण सिंह गुर्जर
भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया
पूर्व पार्षद धर्मेंद्र राणा
सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉ. जयवीर भारद्वाज
ब्राह्मण सभा मुरार के पूर्व अध्यक्ष नरेश कटारे, जेपी शुक्ला, यतीन्द्र तिवारी, मुकेश दुबे, रामबाबू शर्मा, आदर्श दीक्षित, शिवदयाल शर्मा, देवदत्त शर्मा, मनोज दुबे, मनकू पाठक, प्रशांत पाठक, अजय शर्मा, बबलू कांकर,
संतोष पाठक, अमन पाठक और संतोष पांडे सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में देशभक्ति और समाजसेवा के भाव को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।