नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि अब राजधानी में यमुना की सफाई, इलाकों में सीवर व्यवस्था में सुधार तथा सड़कों की हालत में सुधार प्राथमिकता के आधार पर होगा। यह बात उन्होंने उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना से भेंट के दौरान कही।
बिधूड़ी ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों को सुचारू, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना जी से की भेंट की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा की शानदार विजय के बाद अब उपराज्यपाल के सहयोग और तालमेल से दिल्ली की समस्याएं हल होंगी। दिल्ली अब सुविधा सम्पन्न राजधानी बनेगी।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल श्री सक्सेना ने यमुना की सफाई का काम शुरू कराया था लेकिन आप सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने से वह कार्य रुक गया था। इसके अलावा उपराज्यपाल जहां भी दौरे के लिए गए, वहां उन्हें टूटी-फूटी सड़कें, सीवर जाम और सड़ांध मारते हुए कूड़े से ही दो-चार होना पड़ा। आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया था। उपराज्यपाल दिल्ली की जिन कठिनाइयों को दूर कराना चाहते थे, वे नहीं हो पाई। अब भाजपा सरकार उपराज्यपाल के साथ मिलकर दिल्ली की समस्याओं को हल कराकर जनता को राहत पहुंचाएगी।