पटना, (वेब वार्ता)। बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी गुट ने उस पर गोली चला दी। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।
पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी। वह बहुत खतरनाक अपराधी है, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा पर शायद उनके विरोधियों ने गोली चलाई है। चंदन को कुछ गोलियां लगी हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है। बक्सर पुलिस की मदद से शूटर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एसएसपी से जब पूछा गया कि चंदन मिश्रा को कितनी गोलियां लगी हैं, तो उन्होंने कहा कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि उन्हें कई गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जिससे पता चल रहा है कि दो लोग बाइक से आए थे और उन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं।
एसएसपी ने आगे बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ की जा रही है कि उसने बिना जांच किए अपराधियों को अस्पताल में कैसे घुसने दिया। इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
बिहार से एक सनसनीखेज CCTV वीडियो सामने आया है, गैंगवॉर का ये आपने फिल्मों में भी नहीं देखा होगा। पटना के पारस अस्पताल में कल चंदन मिश्रा नाम के आपराधिक छवि के युवक की हत्या कर दी गई। 5 शूटर्स देखिए किस तरह से अस्पताल के कमरे में दाखिल हुए और चंदन को गोलियां मारकर फरार हो गए। pic.twitter.com/fGv3nLSAlt
— Webvarta News Agency (@webvarta) July 17, 2025