Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा’, ई़डी के छापे पर पूर्व सीएम भड़के; बीजेपी का पलटवार

रायपुर, (वेब वार्ता)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये कितना भी जोर लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा। यह सत्य की लड़ाई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के परिसरों पर नए सिरे से छापेमारी की।

इस पर भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने आरोप लगाए, “एक तरफ बिहार में चुनाव आयोग के जरिए वोटों को काटा जा रहा है और लोकतंत्र का चीर हरण किया जा रहा है। दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। देश की जनता जान चुकी है।”

ईडी की छापेमारी पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जन्मदिन का जैसा तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”

इसके पहले, भूपेश बघेल के कार्यालय की तरफ से ईडी की छापेमारी की जानकारी दी गई। भूपेश बघेल के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘एक्स’ पर लिखा गया, “ईडी आ गई। शुक्रवार को विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।”

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है?”

पायलट ने आगे लिखा, “विपक्ष का कर्तव्य है सरकार से जवाब मांगना। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की विफलताओं और सत्ता के दुरुपयोग पर सवाल पूछने पर हमारे नेताओं को इस तरह लगातार निशाना बनाया जाना चिंताजनक है।”

ईडी की छापेमारी और विपक्ष के आरोपों पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी अपनी जांच कर रही है। विजय शर्मा ने कहा, “छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला हुआ था और यहां का मॉडल दूसरे राज्यों में भी पहुंचाया गया था। इसी तरह का मामला होगा, जिसके कारण ईडी आई है।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles