भोपाल, (वेब वार्ता)। एमपी विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। आठ अगस्त तक यह सत्र चलेगा। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में दिखी है। कांग्रेस विधायक खिलौने जैसे गिरगिट लेकर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान जमकर नारेबाजी की है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ओबीसी आरक्षण पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। कांग्रेस सरकार ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर रही है।
तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा में तख्तियां लेकर पहुंचे थे। उस पर अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे। एक तख्ती पर लिखा हुआ था कि ओबीसी पूछ रहा है कि हमारी नौकरियां कहां है। वहीं, कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरगिट भी मोहन सरकार के बदलते रंग देख शरमाए, ओबीसी वर्ग भाजपा के आगे हाथ फैलाए।
सरकार की नीति साफ नहीं
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। न नीति स्पष्ट है, न नीयत साफ। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने की इसी दोहरी नीति के खिलाफ आज कांग्रेस विधायक दल के साथ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर सरकार की चालाकी और अवसरवादिता का विरोध दर्ज कराया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओबीसी को 27% आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। जब सुप्रीम कोर्ट जवाब मांगता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है। उमंग सिंघार ने कहा कि OBC समाज वर्षों से 27% आरक्षण की मांग कर रहा है, मगर सरकार न अदालत में जवाब देती है, न जरूरी डेटा प्रस्तुत करती है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर टालमटोल और बहानेबाजी करती है। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को न्याय दिलाने की यह लड़ाई अब सड़क से लेकर सदन तक चलेगी।
ओला टैक्सी से पहुंचे बीजेपी विधायक
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी ओला टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और तीन सरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे। सत्र 8 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 3377 सवाल आए हैं, जिनमें से 2076 ऑनलाइन और 1301 ऑफलाइन हैं।