Thursday, December 25, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बंगाल विधानसभा सत्र: राज्यपाल ने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ, राज्य की उपलब्धियों को सराहा

कोलकाता, (वेब वार्ता)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने सोमवार को पिछले एक साल में राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ‘‘दूरदर्शी, उद्यमशील और गतिशील नेता’’ बताया।

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपने पारंपरिक अभिभाषण में बोस ने हाल में संपन्न ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ का उल्लेख करते हुए इसे ‘काफी सफल’ बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रस्तावित निवेश के जमीन पर उतर जाने के बाद आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और बंगाल के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

बोस ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पिछले 13 वर्षों में अल्पसंख्यक आबादी के लाभ के लिए शिक्षा, मदरसों के आधुनिकीकरण, रोजगार सृजन, कौशल विकास और स्थायी आजीविका पर ध्यान केंद्रित करते हुए अनेक पहल की हैं।’’

उन्होंने कहा कि वित्तीय मुश्किलों एवं केंद्रीय धनराशि के नहीं मिलने के बाद भी राज्य सरकार रोजगार सृजन एवं ग्रामीण आवास के प्रति प्रतिबद्ध बनी रही है।

बोस ने कहा, ‘‘राज्य ने ‘कर्मश्री’ और ‘बांग्लार बाड़ी (ग्रामीण)’’ योजनाएं शुरू की हैं, जिनका वित्तपोषण पूरी तरह से उसके अपने संसाधनों से होता है।’’

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles