-भारत भूषण आहूजा के नेतृत्व में मोहल्ला कोट में हुआ भव्य आयोजन, पूर्व मंत्री कविता जैन सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। सोनीपत के मोहल्ला कोट में बालाजी ज्योत महोत्सव के आयोजन को लेकर रिहर्सल कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व संस्था के प्रधान भारत भूषण आहूजा द्वारा किया गया, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया।
इस पावन अवसर पर हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, नगर निगम महापौर राजीव जैन, विधानसभा क्षेत्र के विधायक निखिल मदान, वार्ड नंबर 3 से पार्षद सुरेंद्र मदान, वासुदेव सुखीजा, नकिन मेहरा एडवोकेट, शहीद भगत सिंह मंडल की अध्यक्ष आरती शर्मा, एवं समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता रजत जैन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने दिव्य स्वरूप बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन की भव्यता की प्रशंसा की।
धन्यवाद और सम्मान
संस्था के प्रधान भारत भूषण आहूजा एवं समस्त टीम द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट व्यक्तियों ने इस आत्मिक आयोजन के लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने वाले बताए।
कार्यक्रम की झलकियां
श्रद्धालु बालाजी महाराज के जयघोष में लीन रहे
आयोजन स्थल को सुंदर रोशनी और सजावट से सजाया गया था
भजन-कीर्तन और आरती का माहौल भक्तिभाव से ओतप्रोत रहा
संदेश और शुभकामनाएं
इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं को बालाजी महाराज के जोत महोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और समाज में सांस्कृतिक एकता और भक्ति भावना को बनाए रखने की अपील की।