Sunday, March 23, 2025
Homeराज्यबैयापुर वोटिंग मामला, अदालत जाने की तैयारी में कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान

बैयापुर वोटिंग मामला, अदालत जाने की तैयारी में कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। कैसे एक गांव में वोटिंग करवाई गई, जबकि वह गांव नगर निगम में शामिल ही नही है, क्या है सरकार की मंशा ? यह सवाल उठाया है सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने। कमल दिवान ने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले 1 मार्च को बैंयापुर गांव को नगर निगम की सीमा में फिर से शामिल कर दिया गया और मतदान भी करवाया गया जबकि गांव में पहले से ही एक पंचायत काम कर रही है।
सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में बैयापुर गांव में वोटिंग को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। चुनाव आयुक्त को शिकायत करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान इस मुद्दे पर अब अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को सोनीपत के बहालगढ़ रोड पर स्थित दिवान फार्म हाउस में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कैसे एक गांव में वोटिंग करवाई गई, जबकि वह गांव नगर निगम में शामिल ही नही है, क्या है सरकार की मंशा ?
कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने बताया कि उन्होंने प्रदेश चुनाव आयोग को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है। लेकिन अब तक शिकायत का कोई जवाब उन्हें नही मिला है। चुनाव आयोग से जवाब आने के बाद अगर वे संतुष्ट नही हुए तो इस मामले को कोर्ट में उठाया जाएगा। कमल दिवान ने बताया कि बैंयापुर गांव सोनीपत-रोहतक रोड पर स्थित है और यह नगर निगम सीमा के बाहर आता है। वर्ष 2022 में गांव में पंचायत चुनाव भी सम्पन्न हो चुका है और यहां एक निर्वाचित सरपंच कार्यरत है। वर्ष 2015 में वोटिंग नोटिफि केशन संख्या 18/82/2015-3सी1 के तहत बैंयापुर को नगर निगम में शामिल किया गया था, लेकिन 26 जुलाई 2018 को नोटिफिकेशन संख्या 18/156/2018-3सी 1 के माध्यम से इसे नगर निगम की सीमा से हटा दिया गया था। कमल दिवान ने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले 1 मार्च को बैयांपुर गांव को नगर निगम की सीमा में फिर से शामिल कर दिया गया और मतदान भी करवाया गया जबकि गांव में पहले से ही एक पंचायत काम कर रही है। फिर भी यहां नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग करवाई गई जो नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने इसे विपक्षी दल की साजिश बताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि ये सब उप.चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए किया गया। कमल दिवान ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बैंयापुर गांव के बूथ नंबर 228, 229, 230, 231 और 232 पर डाले गए वोटों की गिनती न की जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। इस मामले की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान अधिवक्ता मुकेश पन्नालाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमनदीप पाराशर, पूर्व यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments