हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। गोपामऊ विधान सभा से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपनी बेवाकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी ही सरकार पर कई बार निशाना भी साध चुके हैं। आज विकास खंड हरियावा के ग्राम मुरादपुर में सम्राट अशोक जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इसी बीच अपने सम्बोधन के दौरान बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने यूपी सरकार में मची खींचतान में एक ऐसा बयान दे दिया जिससे बीजेपी की यूपी सरकार में सियासी पारा अचानक बढ़ गया है।उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नही पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं।मेरा तो यह कहना है कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद उत्तर प्रदेश सम्भाल लें। बीजेपी विधायक ने बाबा को दिल्ली जाने और केशव को यूपी की गद्दी सम्हालने का बयान केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में दे डाला, अब इस बयान के बीजेपी में सियासी मायने निकाले जा रहे है।
Baba should go to Delhi, Keshav should look after UP : Shyam Prakash
बाबा दिल्ली जाये केशव यूपी सम्भाले : श्यामप्रकाश pic.twitter.com/EYJbt37dvy— Webvarta News Agency (@webvarta) March 22, 2025