नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। तरुण मित्र परिषद् द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद सभागार में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद अल्का राघव ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद देश के विभिन्न राज्यों में दिव्यांग कैम्पों का आयोजन कर, दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ व पैर, पोलियोकैलिपर्स, ऑर्थोशूज व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान कर सराहनीय कार्य कर रही है। परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन (मनोनीत निगम पार्षद) ने कहा कि परिषद द्वारा 2 मार्च को सम्मेद शिखर, मधुबन के जिला गिरिडीह में आयोजित 55वें दिव्यांग कैम्प में 110 दिव्यांगजनों को यह सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे और 56वां दिव्यांग कैम्प 8 मार्च को भुवनेश्वर, उड़ीसा में लगाया जाएगा। इस अवसर पर परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, राम किशोर शर्मा व रविन्द्र कुमार जैन उपस्थित थे।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित



