सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। क्राईम युनिट कुण्डली की पुलिस टीम ने नशीली दवाईयों की तस्करी करने की घटना में आरोपी को नशीली दवाईयों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सन्नी पुत्र गोपाल निवासी कोट मोहल्ला, सोनीपत का रहने वाला है।
क्राईम युनिट कुण्डली की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली की सन्नी पुत्र गोपाल निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत जो प्रतिबन्धित दवाईयाँ बेचने का काम करता है और अभी अपने मकान में प्रतिबन्धित दवाईयाँ रखे हुए है।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उक्त सन्नी को काबू करके तलाशी अमल में लाई तो उसके पास कोई नशीला पदार्थ नही मिला लेकिन मकान के अन्दर कमरा में तीन थैले, एक कट्टा प्लास्टिक बरामद हुये जिनको खोलकर चैक किया तो प्रत्येक कटटे में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की शीशिंया मिली।
क्राईम युनिट कुण्डली ने नशीली दवाईयों की तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।