सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सरकारी आईटीआई जुआं के भवन में सोनीपत का दूसरा जेआईआईएम ( जापान इंडिया इंस्टीट्युट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग) स्थापित करने के लिए मारुति सुजुकी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयु) पर हस्ताक्षर किए।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जुआं के द्वारा मारुति सुजुकी के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत 15 वर्षा के लिए आईटीआई जुआं की बिल्डिंग को जेआईआईएम चलाने के लिए मारुती सुजुकी की दी गई है। अब मारुति खरखौदा प्लांट के लिए आवश्यक कुशल वर्कर को खुद तैयार करेंगा। मारुति इस संस्थान में सभी ट्रेड़ इकाइयों को दोहरे मोड में संचालित करेंगी। प्रशिक्षण का सैद्धांतिक भाग जेआईआईएम में दिया जाएगा। जबकि व्यावहारिक ओजेटी (ऑन-जॉब टे्रनिंग) प्रशिक्षण मारुति के खरखौदा प्लांट में प्रदान किया जाएगा। एक वर्षीय पाठ्यक्रम में 6 महीने की ओजेटी भी शामिल होगी।
उन्होंने बताया कि ओजेटी के दौरान प्रशिक्षुओं को मारुति के द्वारा 15 हजार रूपये हर महीने दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जुआं गांव के युवाओं के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित होगी व कोई भी फीस भी नही ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जेआईआईएम स्थापित होने से गॉव जुआं ही नही बल्कि आस-पास के गॉवों के युवाओं का भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी आईटीआई जुआं में दूसरा जेआईआईएम स्थापित होने से युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और रेाजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होगे। जेआईआईएम प्रदेश के औद्योगिक विकास और कुशल मानव संसाधन निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा।
मारुति सुजुकी और हरियाणा सरकार के बीच हुआ समझौता, आईटीआई जुआं में स्थापित होगा सोनीपत का दूसरा जेआईआईएम
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com