कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिना मान्यता वाले स्कूलों की खैर नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों के लिए बनी कमेटी अपनी जांच शुरू कर दी है। इसी जांच में उपजिलाधिकारी ऋषभ देवराज पुंडीर, पुलिस क्षेत्राधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से रवींद्र नगर स्थित तीन स्कूलों की जांच की। और जांच में तीनों विद्यालय फेल हो गए। और प्रशासन ने उस पर अपना ताला लटका दिया।
विगत दिवस जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में प्रशासन पुलिस एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बगैर मान्यता प्राप्त किया अनादिकृत रूप से संचालन कर रहे अवैध तीन स्कूलों को आज सील किया गया। जिसमें जिला प्रशासन ने प्रभात तारा स्कुल मोती छापर, नवीन जूनियर हाई स्कूल रविन्द्र नगर, तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर, जानकी नगर प्रमुख है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी ऋषभ देवराज पुंडीर ने बताया कि पडरौना तहसील क्षेत्र में अब एक भी स्कूल बिना मान्यता के नहीं चल पायेंगे। इनके साथ बेसिक विभाग के खंड विकास अधिकारी पडरौना सुरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पडरौना भी रहे।
कुशीनगर में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर प्रशासन सख्त, तीन स्कूल सील



