-हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सोनीपत व पानीपत के उद्योगपतियों के साथ किया कार्यशाला का आयोजन
सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। हरियाणा की तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और नई नीतियां बनाने के लिए उच्च शिक्षा हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने मंगलवार को उद्योगपतियों के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित औद्योगपतियों के साथ सुझाव सांझा किए कि वे किस प्रकार तकनीकी शिक्षा में बदलाव कर सकते हैं, जिससे हमारे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपने कौशल के बल पर अच्छी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सके।
हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा कौशल को उन्नत करने के लिए सोनीपत व पानीपत के उद्योगपतियों के साथ दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को उन्नत कौशल के साथ आगे बढ़ाने में औद्योगिक इकाईयों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे सभी बताएं कि हमें तकनीकी शिक्षा में किस प्रकार के कोर्स शुरू करने की जरूरत है जिसकी आज विश्व मार्केट में सबसे ज्यादा जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार उनके सुझाव पर कार्य करने और तकनीकी शिक्षा में परिवर्तन करने के लिए तैयार है ताकि उन्हें भी उन्नत कौशल वाले बच्चे मिलें और हमारे बच्चों को भी अपने आस-पास अच्छे रोजगार मिले। इस दौरान उपस्थित औद्योगपतियों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्रिक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक इकाईयों में विजिट करवाएं ताकि बच्चों को वर्तमान की जरूरतों का ज्ञान हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों जिलों में विश्वविख्यात कंपनियां है तो ऐसे में अगर हमारे बच्चो वहां का विजिट करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि वहां पर कार्य करने वाली मशीनें किस प्रकार ऑपरेट होती है और किस प्रकार की मशीनरी व तकनीक के साथ आज कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों के साथ हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा बनाए गए मानकों पर कार्य करने के बारे में भी मंथन किया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार व प्रभजोत सिंह आईएएस सहित सोनीपत व पानीपत के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की एसोसिएशन के पदाधिकारी व संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।