जनता से की अपील “लोकतंत्र के पर्व का ले आनंद” अधिक से अधिक संख्या में करे मतदान।
सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। 2 मार्च : रविवार को गाँव रायपुर में स्थित बूथ नम्बर 221 पर पहुंचकर “आप” नेता व पूर्व प्रत्याशी प्रत्याशी देवेन्द्र गौतम ने परिवार सहित वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि लोकतंत्र के पर्व का आनंद ले और घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे। इस दौरान उनके साथ उनकी माता शकुंतला और पत्नी निशा रानी ने भी अपना मत किया। उन्होंने भी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।