हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा का आधार प्रमाणीकरण शिविर शुक्रवार को कछौना के ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसके तहत लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभ मिलता है। बड़े पैमाने पर आधार प्रमाणीकरण न होने के कारण लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकांश बैंक कर्मी लाभार्थियों के खाता में आवश्यक अभिलेख देने के बावजूद केवाईसी नहीं करते हैं। लाभार्थी दर-दर भटकने को विवश रहते हैं। सरकार ने ब्लॉकवार आधार प्राधिकरण कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित किया है। लाभार्थी को केवाईसी करने के लिए बैंक व विभागो को दर-दर भटकने को विवश रहते हैं। इस शिविर में प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन, समाज कल्याण विभाग के कर्मियों को उपस्थित रहना है, परंतु प्रचार प्रसार के अभाव में, सुविधाओं के अभाव में व पर्याप्त कर्मियों की उपलब्धि न होने के कारण लाभार्थियों को कैंप का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार को मिशन मोड पर पेंशन लाभार्थियों की समस्याओं के लिए अभियान चलाना चाहिए, जिससे कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न हो सके। इस कैंप में एडीओ समाज कल्याण सुबोध कुमार, प्रोबेशन विभाग से अमित कुमार सहित कर्मी मौजूद रहे।
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी