Wednesday, January 28, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर, (वेब वार्ता)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना स्थित ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि आज रविवार काे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवती को बिल्डिंग परिसर में प्रवेश करते हुए और कुछ देर बाद छत से गिरते हुए देखा गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मृतका की पहचान डीडी नगर निवासी आहना जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आहना शनिवार दोपहर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में डीडी नगर थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने लगे। इसी दौरान पुलिस को ऐश्वर्या एम्पायर के नीचे एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। जब परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की तो उनके होश उड़ गए।

पुलिस ने घटनास्थल से मृतका की स्कूटी बरामद की है। वहीं आज रविवार काे बिल्डिंग परिसर में लगे सीसीटीवी का फुटेज भी सामने आया है। पहले वीडियो में युवती बिल्डिंग परिसर में एंट्री करते दिख रही है। वहीं दूसरे वीडियो में वह छत से गिरते हुए नजर आई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या थी, आत्महत्या या कोई दुर्घटना। फिलहाल, मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस मर्ग कायम कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img