Saturday, March 15, 2025
Homeराज्यमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की...

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और सभी वादों को तय सीमा के भीतर किया जाएगा पूरा : कविता जैन

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। भाजपा ने मंगलवार को सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है । भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के पुरखास अड्डा स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्प स्पष्ट कर दिया है। इस संकल्प पत्र में जहां 21 बिंदुओं से प्रदेश के विकास का खाका खींचा गया है, वहीं सोनीपत को लेकर अलग से 18 बिंदुओं में विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए संकल्प लिया गया है । पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने जोर देकर कहा कि सोनीपत नगर निगम को लेकर उनकी कार्ययोजना तैयार है । सोनीपत शहर के सौंदर्यीकरण व इसे मॉडर्न लुक प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे । शहर के साथ-साथ नगर निगम में शामिल गांवों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर पूरा भरोसा है । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और संकल्प पत्र में जनता से किये गए सभी वादों को तय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, नवीन मंगला, जिला मीडिया प्रभारी नीरज आत्रेय आदि विशेष रूप से मौजूद थे ।

संकल्प पत्र में सोनीपत को लेकर अलग से क्या है विशेष :

  • 2025 के मानसून से पहले जल निकासी प्रणाली को उन्नत करने और प्रभावी रोकथाम के उपाय लागू किये जाएंगे, ताकि अकस्मात बारिश से होने वाली जल भराव की समस्या समाप्त हो। यह कार्य सोनीपत बस स्टैंड, सुदामा नगर, आदर्श नगर, चावला कॉलोनी और खन्ना कॉलोनी में प्राथमिकता से किया जाएगा जिससे निवासियों को तत्काल राहत मिले।
  • निगम क्षेत्र में ‘हर गली, उन्नत गली’ के तहत सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी । सोनीपत-रोहतक फ्लाईओवर, गीता भवन चौक, ओल्ड डीसी रोड, कच्चे क्वार्टर, सिक्का कॉलोनी, सेक्टर-16, सेक्टर -14, सेक्टर-15 और बाबा धाम रोड जैसे प्रमुख इलाकों में गड्ढों और टूटी सड़कों को व्हाइट टॉपिंग से ठीक किया जाएगा।
  • स्वच्छ सोनीपत अभियान के तहत आर्य नगर और विकास नगर जैसे क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए 50 नए कचरा संग्रहण वाहन शुरू किए जाएंगे, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह आधुनिक पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रसंस्करण सुविधाएं स्थापित की जाएगी।
  • शहर की अधूरी खुली नालियों खासकर सिक्का कॉलोनी की नालियों को जल्द से जल्द ढकी जाएगी, जिससे लोगों को साफ और स्वस्थ परिवेश मिले।
  • नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के निवासियों के लिए एक विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू किया जाएगा, जहां वे सफाई से जुड़ी समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकेंगे और मदद प्राप्त कर सकेंगे ।
  • सोनीपत आने वाले एनएच- 352 से सभी प्रमुख चौराहों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क की सुरक्षा को बढ़ाई जाएगी, ताकि सभी के लिए यात्रा सुरक्षित हो ।
  • राज्य सरकार के साथ मिलकर सिविल अस्पताल के नवीनीकरण और बस पोर्ट योजना को जल्द पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा ।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ सहायता डोर स्टेप सेवाएं और एक विशेष हेल्पलाइन शुरू करेंगे ताकि वह बिना निगम कार्यालय गए जरूरी नगर सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सके ।
  • राज्य सरकारों के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जायेंगे ताकि विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को जरूरी चिकित्सा प्राप्त हो सके ।
  • सभी वार्डों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें पार्कों की देखभाल, सड़क किनारे पौधे लगाना, दीवारों पर सजावट की पेंटिंग शामिल होगी।
  • सोनीपत के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्मार्ट सिग्नल और रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ एकीकृत ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली लागू किया जाएगा।
  • निजी क्षेत्र के सहयोग से फैक्ट्रियों के आसपास छोटे जल उपचार संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि औद्योगिक कचरे का उचित तरीके से निपटारा हो सके ।
  • काबिज भूमि पर बने मकानों को कलेक्टर रेट से कम नाम मात्र शुल्क पर पंजीकृत किए जाएंगे।
  • नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल परिवारों के बकाया पानी के बिल पूरी तरह माफ किए जायेंगे ।
  • निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित सभी विसंगतियों को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा ।
  • नगर निगम क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • नगर निगम क्षेत्र के बाजार वाले इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक निखिल मदान, आज़ाद सिंह, साहिल सरोहा, रणबीर, हेमंत नांदल, जयवीर गहलोत, अधिवक्ता अजय राठी, प्रीतम, रामफल प्रधान, राजबीर, प्रदीप सरोहा, डॉक्टर राहुल, जसबीर, बुधराम, सुखबीर, मुकेश सैनी, जोगिंदर गुलिया, राज सिंह, रविंद्र मान, राजबीर कौशिक, राम किशन, सुरजीत दहिया, पवन, प्रमोद कटारिया, सोनू, नरेंद्र, कुलदीप सैनी, हंसराज, सुजीत राठी, राजेश सैनी, चन्दन, ओम प्रकाश आंतिल, रामफल, भूप सिंह, नीरज गर्ग, सनी कोचर, तरुण देवी दास, वीर सिंह, सुरेश भरद्वाज, राकेश कुमार, विकास मंगला, मनोज गर्ग, रोहित मुंजाल, पुनीत दहिया, वीना गौतम, संजीव गाँधी, जॉनी, सुरेंद्र अटकान, संदीप कौशिक, राजकुमार, रितेश ढिल्लों, कीर्ति बल्लभ, भैरव पालीवाल, ईश्वर रावत, मनोज धानिया, बिन्द्र सैनी आदि सैंकड़ो गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments