Monday, November 24, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत में नया बनेगा बस अड्डा, बजट में हुई घोषणा : विधायक निखिल मदान

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। विधायक निखिल मदान ने सोमवार को हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। विधायक निखिल मदान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है और उनका बतौर मुख्यमंत्री पहला बजट प्रदेश के जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। विधायक निखिल मदान ने कहा कि बजट में पी पी पी मॉडल (Public Private Partnership) के तहत पीपली, करनाल, गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के नए बस अड्डे बनवाये जाएंगे। विधायक ने बताया कि 71 करोड़ रुपये की राशि से ट्रांसपोर्ट भवन बनाया जाएगा। सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी।

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने बताया कि बसों की रेलवे विभाग जैसे GPS के माध्यम से लाइव ट्रैकिंग को आम जनता के लिए मुहैया करवाया जायेगा। सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में अपने कुल बेड़े में 30% विद्युत संचालित वाहन शामिल करना रहेगा।
परिवहन वाहनों के लिए वार्षिक मोटर वाहन कर के स्थान पर आजीवन कर लगाया जाएगा। केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत स्वचालित वाहन परीक्षण स्टेशन सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल में स्थापित किए जाएंगे। हर जिले में बसों की साफ-सफाई के लिए ऑटोमेटिक बस वॉशिंग मशीन व बस अड्डों की सफाई के लिए मशीन की व्यवस्था की जायेगी। Public Private Partnership के तहत मोटर व्हीकल की फिटनेस के लिए ऑटोमैटिक टैस्टिंग स्टेशन लगाये जायेंगें। मोटर व्हीकल टैक्स को वन टाईम टैक्स में परिवर्तित कर टैक्स की व्यवस्था का सरलीकरण किया जायेगा। क्षेत्रीय परिवहन एवं परिवहन विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 3088.52 करोड़ रुपये को 9.71% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 3388.47 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव शीघ्र ही हिसार से अयोध्या, जयपुर, चण्डीगढ, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द ही शुरू कि जायेगी। उन्होंने बताया कि गोहाना-सोनीपत, भिवानी-हांसी व गुरूग्राम-पटौदी को फॉर लेन किया जाएगा व रेवाड़ी बॉयपास का कार्य भी प्रगति पर है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles