Friday, November 7, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत नगर निगम के लिए 268 व खरखौदा नगर पालिका चुनाव के लिए बने 23 बूथ

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव व खरखौदा नगर पालिका के होने वाले चुनाव के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार की उपस्थिति में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में ईवीएम मशाीनों व मतदान के दिन बूथों पर ड्यटी पर तैनात पालिंग पार्टियों का दूसरा रेंडमाईजेशन कार्य संपन्न किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 मार्च को नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव व खरखौदा नगर पालिका के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि सोनीपत नगर निगम के लिए 268 व खरखौदा नगर पालिका चुनाव के लिए 23 बूथ बनाए गए हैं, जिनपर एक-एक पालिंग पार्टी उपस्थित रहेगी। रेडमाईजेशन के लिए दौरान 40 प्रतिशत अतिरिक्त पोलिंग पार्टी रिजर्व रखी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव लड़ने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर एक ईवीएम तथा खरखौदा नगर पालिका अध्यक्ष तथा वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम मशीन का सैट रखा जाएगा, जिसमें प्रत्येक सैट में एक ईवीएम मशीन, एक बैलेट यूनिट तथा एक कंट्रोल यूनिट होगी, जिसमें मतदाता एक ईवीएम पर खरखौदा नगर पालिका अध्यक्ष तथा एक ईवीएम पर पार्षद के लिए मतदान करेंगे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles