Friday, March 14, 2025
Homeराज्यकुशीनगर में होली के दौरान हाई अलर्ट पर 108 व 102 एम्‍बुलेंस...

कुशीनगर में होली के दौरान हाई अलर्ट पर 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना रानी ने बताया की होली के दौरान आवश्‍यकता पड़ने पर 108 नम्‍बर डायल करें इमरजेंसी एम्‍बुलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। होली के दौरान एम्‍बुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं 24 घंटे नि:शुल्‍क उपलब्‍ध रहेंगी।
उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्‍मेदारी ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज को दी है। एम्‍बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर रौशन यादव, जिला प्रभारी सुनील वर्मा और आदर्श पाठक ने एम्बुलेंस स्टाफ को अबीर लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। जिले के प्रोग्राम मैनेजर रौशन यादव बताया कि सभी स्टाफ को होली पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य रूप से 108 एम्बुलेंस चिन्हित किए गए विशेष स्‍थानों, दुर्घटना बाहुल्‍य क्षेत्रों, व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्‍बुलेंस से जल्‍द से जल्‍द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। हर जरूरतमंद व्‍यक्ति को कम से कम समय में एम्‍बुलेंस सुविधा उपलब्‍ध कराकर उसकी जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।
उन्‍होंने ने बताया कि सड़क या अन्‍य कोई दुर्घटना होने, जलने, हार्ट, सांस, लिवर, किडनी, पेट दर्द, स्किन से सम्‍बंधित, या अन्‍य कोई भी समस्‍या होने पर 108 नंबर पर तत्‍काल सूचना दी जा सकती है।108 एम्‍बुलेंस जल्‍द से जल्‍द मौके पर पहुंचकर सेवा देगी।
102 एंबुलेंस भी रहेगी अलर्ट-होली के त्‍योहार के दौरान गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक बच्‍चों को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी। जिले में 108 सेवा की 34 एंबुलेंस और 102 सेवा की कुल 37 एंबुलेंस जो 24 घंटे संचालित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments

Webvarta

FREE
VIEW