नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल 2025) के दूसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में यश धुल ने धमाकेदार शतक जड़कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में धुल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
यश धुल की धमाकेदार पारी
175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली की शुरुआत आक्रामक रही। यश धुल ने केवल 55 गेंदों में शतक पूरा किया और अपनी पारी में 8 चौके व 7 छक्कों की मदद से कुल 101 रन (56 गेंद) बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट रही 180.36, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
यश के अलावा युगल सैनी ने 24 गेंदों में 36 रन और कप्तान जोंटी सिद्धू ने 19 गेंदों में 23 रनों की उपयोगी पारी खेली। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने सिर्फ 17.3 ओवर में 177 रन बनाकर मैच जीत लिया।
डीपीएल 2025 : नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का स्कोर रहा नाकाफी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही। वैभव कंडपाल खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद सार्थक रंजन (82) और अर्णव बग्गा (67) ने शानदार साझेदारी कर स्कोर को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े। इसके बावजूद टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी, जो अंततः नाकाफी साबित हुआ।
सेंट्रल दिल्ली की गेंदबाज़ी में दिखा संतुलन
गेंदबाज़ी में मनि ग्रेवाल और गविंश खुराना ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि सिमरजीत सिंह और तेजस ने एक-एक विकेट लिया। इन गेंदबाजों की बदौलत नॉर्थ दिल्ली की टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी। सेंट्रल दिल्ली ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
यश धुल: डीपीएल 2025 के नए स्टार
इस मुकाबले के बाद यश धुल डीपीएल 2025 के सबसे चर्चित बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ना केवल सीजन का पहला शतक जड़ा बल्कि अपनी टीम को प्वॉइंट्स टेबल में मजबूती से टॉप की ओर धकेल दिया है। युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इस लीग को और रोमांचक बना दिया है।