Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

WCL 2025 : आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बचा सकी भारतीय टीम, धवन – पठान के तूफान पर फिरा पानी, ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को चटाई धूल

हेडेन्गली, (वेब वार्ता)। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 10वें मैच में शनिवार को ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियंस का सामना इंडिया चैंपियंस से हुआ। शिखर धवन और यूसुफ पठान की तूफानी फिफ्टी के चलते भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने 1 गेंद पहले ही 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। ऑस्‍ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। इरफान पठान ने 20वां ओवर किया, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला सके।

ओपनर्स ने दिलाई तूफानी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और रॉबिन उथप्‍पा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 31 गेंदों पर 57 रन की पार्टनरशिप हुई। छठे ओवर की पहली गेंद पर उथप्‍पा कैच आउट हुए। 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू का खाता नहीं खुला। इसे बाद सुरेश रैना ने 11 गेंदों पर 11 रन और कप्‍तान युवराज सिंह ने 4 गेंदों पर 3 रन की पारी खेली। अंत में यूसुफ पठान ने सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन का साथ दिया और भारत का स्‍कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

धवन-पठान का तूफान

पठान और धवन के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों ही बल्‍लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे। धवन ने 151.67 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 60 गेंदों पर 91 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 12 चौके और 1 सिक्‍स लगाया। वहीं यूसुफ पठान ने 23 गेंदों पर 52 रन कूट दिए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 3 चौके और 4 छक्‍के निकले।

ऑस्‍ट्रेलिया को मिली 4 विकेट से जीत

जवाब में कैलम फर्ग्यूसन के 70 रनों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मुकाबले को जीत लिया। क्रिस लिन ने 25, शॉन मार्श ने 11 रन बनाए। बेन डंक का खाता नहीं खुला। डी आर्सी शॉर्ट ने 20, डैनियल क्रिश्चियन ने 39 और बेन कटिंग ने 15 रन की पारी खेली। फर्ग्यूसन 38 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। रोब क्विनी ने 8 गेंदों पर 16 रन की नाबाद पारी खेली। पीयूष चावला ने 3 विकेट चटकाए। वहीं हरभजन सिंह को 2 और विनय कुमार को 1 सफलता मिली।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles