Saturday, August 2, 2025
Homeखेलविदेशी सरजमीं पर टेस्ट इतिहास में दूसरी बार दो भारतीय बल्लेबाजों ने...

विदेशी सरजमीं पर टेस्ट इतिहास में दूसरी बार दो भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया यह कीर्तिमान

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक दुर्लभ उपलब्धि को दोहराया है। विदेशी ज़मीन पर एक ही टेस्ट श्रृंखला में दो भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 500 या उससे अधिक रन बनाने का यह महज़ दूसरा उदाहरण है।

चौथे दिन की समाप्ति तक शुभमन गिल आठ पारियों में 99.57 की औसत से 697 रन, जबकि केएल राहुल ने 72.57 की औसत से 508 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज इस समय भारत की दूसरी पारी में क्रीज़ पर डटे हुए हैं और टीम को संभाले हुए हैं।

इतिहास में दूसरी बार हुआ कारनामा

इससे पहले यह उपलब्धि भारतीय बल्लेबाजों ने वर्ष 1970-71 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हासिल की थी, जब सुनील गावस्कर ने 774 और दिलीप सरदेसाई ने 642 रन बनाए थे। अब लगभग 54 वर्षों के अंतराल के बाद यह इतिहास दोहराया गया है।

मैच का संक्षिप्त विवरण

इस टेस्ट मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 358 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 58, साई सुदर्शन ने 61 और ऋषभ पंत ने 54 रनों की पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 5 विकेट, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके।

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 669 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 311 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

दूसरी पारी में शुरुआती झटका, फिर वापसी

चौथे दिन की समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल व साई सुदर्शन के विकेट गिर गए। टीम का खाता भी तब तक नहीं खुला था।

ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत की वापसी कराई। स्टंप्स तक केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद हैं।

अब भी 137 रन पीछे भारत

भारत अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है, और पांचवें दिन का खेल निर्णायक होगा। टीम की कोशिश रहेगी कि वह पहली बढ़त को पार करते हुए या तो मैच को ड्रॉ की ओर ले जाए अथवा श्रृंखला में बराबरी की ओर बढ़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments