लॉडेरहिल (अमेरिका), (वेब वार्ता)। श्रीलंकाई टीम ने वॉर्म अप मैच में आयरलैंड को 41 रनों से हरा दिया है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। श्रीलंका के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रनों से हराया है।
एंजोलो मैथ्यूज ने बनाए सबसे ज्यादा रन
श्रीलंका के लिए एंजोलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 26 रन, दासुन शनाका ने 23 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंका की टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। आयरलैंड के लिए जोश लिटिल और बेरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट हासिल किए। लेकिन ये दोनों ही प्लेयर्स बहुत ही महंगे साबित हुए।
दासुन शनाका ने हासिल किए चार विकेट
आयरलैंड की टीम को एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्ट्रर्लिंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन ये दोनों प्लेयर्स दमदार शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। बालबर्नी ने 16 रन और स्ट्रर्लिंग ने 21 रन बनाए। कर्टिस कैम्पर ने जरूर 26 रन बनाए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। श्रीलंका के लिए दासुन शनाका सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने अपने 3.2 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। महेश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा के खाते में 2-2 विकेट गए।
अफगानिस्तान ने जीता मैच
अफगानिस्तान ने वॉर्म अप मैच में स्कॉटलैंड को 55 रनों से हरा दिया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए। इसके बाद स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर्स में 123 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने 69 रन बनाए और अजमतुल्लाह उमरजई ने 48 रन बनाए। गुलबदीन ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने एक विकेट हासिल किया।