मुंबई, (वेब वार्ता)। स्मृति मंधाना (53), एलिस पेरी (नाबाद 49/ दो विकेट), जॉर्जिया वेयरहम (नाबाद 31/ एक विकेट) और स्नेह राणा (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 20वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 11 रन से हराया। इसी साथ अंक तालिक में शीर्ष पर रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं मुम्बई इंडियंस को एक बार फिर से एलिमिनेटर खेलेगी। यह इस मैदान पर मुम्बई की पहली हार है।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 38 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। हेली मैथ्यूज (19) और एमेलिया केर (नौ)रन बनाकर आउट हुई। दोनों बल्लेबाजों को स्नेह राणा ने आउट किया। नेट सायवर ब्रंट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में किम गार्थ ने हरमनप्रीत (20) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अमनजोत कौर (17) और यास्तिका भाटिया (चार) रन बनाकर आउट हुई। नेट सायवर ब्रंट ने 35 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से (69) रनों की पारी खेली। इसी के साथ नेट सायवर ब्रंट डब्ल्यूपीएल में 400 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई है। एस सजना ने आखिरी ओवर में आतिशी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में जगह दिलाने का पूरा किया लेकिन अंतत: एलिस पेरी ने उन्हें (23) रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। मुम्बई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 188 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।
आरसीबी की ओर से स्नेह राणा ने तीन विकेट लिये। एलिस पेरी और किम गार्थ को दो-दो विकेट मिले। हीथर ग्रैम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए एस मेघना और कप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। चौथे ओवर में हैली मैथ्यूज ने एस मेघना (26) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एलिस पेरी ने स्मृति मंधाना का बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 रन जोड़े। 12वें ओवर में एमेलिया केर स्मृति मंधाना को आउटकर मुम्बई इंडियंस को दूसरी सफलता दिलाई। स्मृति मंधाना ने 37 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की अर्धशतकी पारी खेली। ऋचा घोष 22 गेंदों में (36) रन बनाकर आउट हुई। आखिरी ओवरों में एलिस पेरी और जॉर्जिया वेयरहम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 199 रन पहुंचा दिया। एलिस पेरी ने 38 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 49) रन बनाये। वहीं जॉर्जिया वेयरहम ने 10 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से (नाबाद 31) रन बनाये। मुम्बई इंडियंस की ओर से हैली मैथ्यूज ने दो और एमेलिया केर ने एक विकेट लिया।