मैनचेस्टर, (वेब वार्ता)। भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई। चोटिल होने के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने साहसिक पारी खेलते हुए 54 रन बनाए और टीम की मुश्किल घड़ी में जुझारूपन दिखाया।
दूसरे दिन भारत ने 4 विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन टीम को जल्दी-जल्दी झटके लगे। रवींद्र जडेजा, जिनसे बड़ी उम्मीदें थीं, सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि शार्दुल ठाकुर (41) और वाशिंगटन सुंदर (27) ने कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश की।
पंत की बहादुरी को दर्शकों ने सराहा
गंभीर चोट के बावजूद जब ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी के लिए उतरे, तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। पहले दिन के स्कोर 37 रन से आगे खेलते हुए उन्होंने दर्द में भी शानदार अर्धशतक जड़ा। अंततः वे जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 54 रन बनाकर बोल्ड हुए।
पंत की चोट को देखते हुए वह आगे विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस मैच में डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज खाता भी नहीं खोल सके और बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए।
स्टोक्स का कहर, भारत की पारी ढही
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट, जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को 1-1 विकेट मिला।
मैच का समीकरण
इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से पीछे चल रहा है। चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी के लिए भारतीय गेंदबाज़ों को अब इंग्लैंड पर पहली पारी में बढ़त दिलानी होगी। पिच में तेज गेंदबाज़ों के लिए मदद है, जिससे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज से कप्तान शुभमन गिल को कसी हुई गेंदबाज़ी की उम्मीद है।
अगर भारत इंग्लैंड पर 100-125 रन की बढ़त ले लेता है, तो मैच पर पकड़ मजबूत हो सकती है।