नेपियर, (वेब वार्ता)। पांच मैचों की टी20 सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने शनिवार, 29 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला। इस मैच में भी रिजवान एंड कंपनी का वही हाल हुआ जो पिछली सीरीज में हुआ था। नेपियर में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 345 रनों का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने शानदार शतक लगाया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर लगाए थे 344 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। 50 के स्कोर तक टीम के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। विल यंग, निकटकेली और हेनरी निकोलस सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 199 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला।
मिचेल 84 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुएं वहीं चैपमैन ने शतक पूरा किया। मिचेल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं चैपमैन 111 गेंदों में 132 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 का स्कोर बनाया।
बाबर आजम ने खेली 78 रन की पारी
रन चेज में पाकिस्तान को जबरदस्त शुरुआत मिली थी। अब्दुल्लाह शफीक और उस्मान खान ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। शफीक ने 49 गेंदों में 36 रन बनाए वहीं उस्मान खान ने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने 83 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। वहीं सलमान आगा ने 48 गेंद में 58 रन बनाए। इन सबके आउट होने के बाद पाकिस्तान का लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पूरी टीम 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वहीं जैकब डफी को दो सफलता मिली।