Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

आईएमएस नोएडा में ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

-आर्यन क्लब ने तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का जीता खिताब

नोएडा, (वेब वार्ता)। आईएमएस नोएडा में तीन दिवसीय ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल कर अधिकारिक समापन की घोषणा की। प्रतियोगिता के दौरान आर्यन क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। बृहस्पतिवार को संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता एवं महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने विनर ट्रॉफी, रनरअप ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

विजेताओं को बधाई देते हुए चिराग गुप्ता ने कहा कि आईएमएस पढ़ाई से साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। खेलकूद के माध्यम से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने का अवसर मिलता है साथ ही छात्र अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को भी विकसित कर सकते हैं। विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामूहिक प्रयास जैसे गुणों को भी प्रोत्साहित करते हैं। इस टूर्नामेंट ने छात्रों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने के साथ-साथ नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की स्पोर्ट्स कॉडिनेटर रीना मैसी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में आर्यन क्लब ने कड़ी टक्कर देते हुए अपने श्यामलाल कॉलेज को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस 3 दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर के 32 टीम हिस्सा लिया, जिसमें वॉलीबॉल प्रशिक्षक नितिन भाटी, अमित कुमार एवं तनुज चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभायी। संस्थान की ओर से विजेता टीम को 11000 का चेक एवं ट्रॉफी, उपविजेता को को 7000 का चेक एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles