Wednesday, April 16, 2025
Homeखेलन्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रनों से हराया

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रनों से हराया

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), (वेब वार्ता)। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को खेला गया था. इस मैच में सिर्फ 16 ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम और उसके फैंस का जोश सातवें आसमान पर था लेकिन सिर्फ 48 घंटे में कीवी टीम ने ये नशा उतार दिया है. चौथे टी 20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रन के बड़े अंतर से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है.

बे ओवल में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कीवी टीम को टिम सिफर्ट और फिन एलेन ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 59 रन जोड़ दिए. इसके बाद फिन एलेन ने दूसरे विकेट के लिए मार्क चेपमैन के साथ 24 गेंद में 49 रन जोड़ बड़े स्कोर की नींव रख दी. सिफर्ट 22 गेंद में 44 और फिन 20 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. माइकल ब्रेसवेल 26 गेंद पर  नाबाद 46 रन बनाए. चैपमेन ने 24 और मिचेल ने 29 रन बनाए. कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए थे. हालांकि जैसी शुरुआत थी उसे देखते हुए टीम 20 से 25 रन कम रह गई.

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें रन नहीं पड़े और विकेट भी मिले. रऊफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. शाहिन ने 4 ओवर में बिना  विकेट के 49, शादाब ने 4 ओवर में बिना विकेट के 49 रन लुटाए. अबरार अहमद ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 और अब्बास अफरीदी ने 3 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिए.

पिछले मैच में 16 ओवर में 200 से उपर का लक्ष्य हासिल कर इतरा रही पाकिस्तान के लिए इस मैच में 100 से भी उपर जाना मुश्किल था. पाकिस्तान ने 56 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. अब्दुल समद 44 और इरफान खान नियाजी  24 के अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच सका. जैकब डफी ने 4, जैकेरी फॉक्स ने 3,विल ओ रुर्क, जेम्स निशम, ईश सोढ़ी 1-1 विकेट लिए.

न्यूज़ीलैंड  (20 अधिकतम ओवर)
बल्लेबाज़ीRbm4s6sSR
c ख़ुशदिल b रउफ़44222034200.00
c नवाज़ b अब्बास50205063250.00
b रउफ़24161822150.00
c इरफान ख़ान b रउफ़29235711126.08
c †हारिस b अबरार3570060.00
c †हारिस b अबरार3670050.00
नाबाद46263852176.92
नाबाद33800100.00
अतिरिक्त(lb 4, nb 1, w 13)18
कुल
20 Ov (RR: 11.00, 104 Mts)
220/6
बल्लेबाज़ी नहीं की: 

विकेट पतन: 1-59 (टिम साइफ़र्ट, 4.1 Ov), 2-108 (मार्क चैपमैन, 8.1 Ov), 3-134 (फ़िन ऐलन, 10.1 Ov), 4-139 (जिमी नीशम, 11.2 Ov), 5-149 (मिचेल हे, 13.2 Ov), 6-205 (डैरिल मिचेल, 18.2 Ov) • DRS
गेंदबाज़ीOMRWइकॉनमी0s4s6swdNB
4049012.2596210
1012012.0030120
4041210.2583300
402736.75131110
3038112.6654211
4049012.2533320
पाकिस्तान  (लक्ष्य: 221 रन, 20 ओवर में)
बल्लेबाज़ीRbm4s6sSR
b ओरूर्क2200100.00
c †हे b डफ़ी1470025.00
c †हे b डफ़ी15110020.00
c ब्रेसवेल b डफ़ी24162441150.00
b फ़ॉक्स14100025.00
c नीशम b फ़ॉक्स67111085.71
st †हे b सोढ़ी44305042146.66
c ऐलन b नीशम1440025.00
c †हे b फ़ॉक्स69120166.66
c †हे b डफ़ी613181046.15
नाबाद14120025.00
अतिरिक्त(lb 2, w 10)12
कुल
16.2 Ov (RR: 6.42, 82 Mts)
105
विकेट पतन: 1-2 (मोहम्मद हारिस, 0.2 Ov), 2-8 (हसन नवाज़, 1.1 Ov), 3-9 (आग़ा सलमान, 1.6 Ov), 4-26 (शादाब ख़ान, 4.1 Ov), 5-42 (इरफान ख़ान, 5.6 Ov), 6-42 (ख़ुशदिल शाह, 6.2 Ov), 7-43 (अब्बास अफ़रीदी, 7.2 Ov), 8-56 (शाहीन शाह अफ़रीदी, 9.6 Ov), 9-80 (हारिस रउफ़, 13.5 Ov), 10-105 (अब्दुल समद, 16.2 Ov) • DRS
गेंदबाज़ीOMRWइकॉनमी0s4s6swdNB
402917.25143120
402045.00184020
402536.25142120
201417.0071110
2.201516.4270110
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments