Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नेट साइवर-ब्रंट ने WPL में रचा इतिहास, 16 चौके और एक छक्के के साथ शतक लगाने वाली पहली महिला

वडोदरा, स्पोर्ट्स डेस्क | वेब वार्ता

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के इतिहास में इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी थी। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने WPL का पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

यह ऐतिहासिक पारी 26 जनवरी को खेले गए WPL 2026 के 16वें मुकाबले में देखने को मिली, जहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थीं। यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

57 गेंदों में नाबाद 100 रन, चौकों की बरसात

नेट साइवर-ब्रंट ने इस मैच में 57 गेंदों में नाबाद 100 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इससे पहले विमेंस प्रीमियर लीग में कोई भी बल्लेबाज़ शतक तक नहीं पहुंच सकी थी।

उनकी इस पारी ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि WPL के रिकॉर्ड बुक में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया।

RCB का टॉस फैसला पड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था, लेकिन यह निर्णय टीम पर भारी पड़ गया। नेट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बना दिए।

नेट साइवर-ब्रंट के अलावा हेली मैथ्यूज ने भी 39 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन की अहम पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं।

RCB की गेंदबाज़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से लॉरेन बैल सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 2 विकेट झटके। जबकि श्रेयंका पाटिल और नादिन डी क्लार्क को एक-एक विकेट मिला।

WPL में अब तक के पांच सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर

खिलाड़ीस्कोरमैच
नेट साइवर-ब्रंट100*MI vs RCB, 2026
जॉर्जिया वोल99*UPW vs RCB, 2025
सोफी डिवाइन99RCB vs GG, 2026
हरमनप्रीत कौर95*MI vs GG, 2024
स्मृति मंधाना96RCB vs MI, 2026

कैसा रहा है नेट साइवर-ब्रंट का इंटरनेशनल करियर?

नेट साइवर-ब्रंट इंग्लैंड महिला टीम की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक हैं। अब तक उन्होंने 12 टेस्ट, 129 वनडे और 137 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

  • टेस्ट: 883 रन, 12 विकेट
  • वनडे: 4,354 रन, 88 विकेट
  • टी20I: 2,960 रन, 90 विकेट

उनका यह WPL शतक न सिर्फ लीग बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: असिस्टेंट के प्यार में पत्नी से धोखा, क्रिकेटर को तलाक में देने पड़े 300 करोड़!

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img