Sunday, January 25, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

असिस्टेंट के प्यार में पत्नी से धोखा, क्रिकेटर को तलाक में देने पड़े 300 करोड़!

सिडनी | वेब वार्ता

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क न सिर्फ अपने शानदार क्रिकेट करियर बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं। साल 2012 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मशहूर सुपर मॉडल और टीवी प्रजेंटर काइली बोन्डी से शादी की थी। यह शादी उस समय काफी चर्चा में रही और दोनों को कई बड़े इवेंट्स में साथ देखा जाता था।

रिटायरमेंट के बाद बिगड़ने लगे रिश्ते

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद माइकल क्लार्क और काइली बोन्डी के रिश्तों में दरार आने लगी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य नजर आया, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच मतभेद बढ़ते चले गए। इसी दौरान क्लार्क की निजी जिंदगी को लेकर ऐसे खुलासे हुए, जिसने उनकी शादी को पूरी तरह तोड़ दिया।

असिस्टेंट के साथ अफेयर बना तलाक की वजह

साल 2019 में मीडिया में यह खबर सामने आई कि माइकल क्लार्क का अपनी असिस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा है। मामला तब और गंभीर हो गया जब काइली बोन्डी ने कथित तौर पर क्लार्क को एक होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों का रिश्ता पूरी तरह टूट गया और आठ साल की शादी का अंत हो गया।

300 करोड़ रुपये का पड़ा तलाक

साल 2020 में माइकल क्लार्क और काइली बोन्डी का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। यह तलाक क्लार्क के लिए बेहद महंगा साबित हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लार्क को एलिमनी के तौर पर काइली बोन्डी को करीब 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने पड़े, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 300 करोड़ रुपये होते हैं। क्रिकेट जगत में यह अब तक के सबसे महंगे तलाकों में से एक माना जाता है।

बेटी की कस्टडी और वर्तमान रिश्ता

तलाक के बाद माइकल क्लार्क और काइली की बेटी की कस्टडी काइली बोन्डी को मिली। हालांकि दोनों ने बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आपसी रिश्ते सामान्य बनाए रखे। अलग होने के बावजूद क्लार्क और काइली बेटी के लिए एक-दूसरे से मिलते रहते हैं और अब सिर्फ अच्छे दोस्त के रूप में जुड़े हुए हैं।

कैसा रहा माइकल क्लार्क का इंटरनेशनल करियर?

माइकल क्लार्क का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 394 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में क्लार्क ने 115 मैचों में 8,643 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 329 रन रहा।

वनडे क्रिकेट में उन्होंने 245 मैचों में 7,981 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 488 रन बनाए। खास बात यह है कि माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप बहिष्कार की चर्चाओं के बीच पाकिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, बाबर आजम की वापसी

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles