Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

IPL 2024 से पहले एलएसजी का बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ, 29 फरवरी (वेब वार्ता)। आईपीएल 2024 अब करीब आ रहा है। बीसीसीआई की ओर से इसके पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही टीमों ने अभी अपनी अपनी तैयारी और तेज कर दी है। इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान तो केएल राहुल ही रहेंगे, लेकिन सवाल ये था कि उपकप्तान कौन होगा। इसको लेकर एलएसजी ने साफ कर दिया है कि निकोलस पूरन टीम के उपकप्तान आईपीएल के अगले सीजन के लिए रहेंगे।

निकोलस पूरन बने एलएसजी के उपकप्तान 

लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी इस बार भी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे। हालांकि अभी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं और अपनी चोट को लेकर लंदन गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि जब तक आईपीएल का आगाज होगा, वे ठीक हो जाएंगे। केएल राहुल ने आईपीएल 2023 के भी शुरुआती मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन इसके बाद वे चोटिल होकर बाहर हो गए। इसके बाद टीम की कमान क्रूणाल पांड्या ने निभाई थी। अगर केएल राहुल आईपीएल के कुछ मैच फिर से मिस करते हैं तो फिर कप्तानी की जिम्मेदारी भी निकोलस पूरन ही संभालते हुए नजर आएंगे।

ऐसा रहा है लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन 

आईपीएल के अब तक दो सीजन खेलने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है, लेकिन टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है। पिछले ही सीजन की बात की जाए तो प्लेऑफ तक गई थी। लेकिन टीम का सफर तीसरे नंबर पर समाप्त हुआ। टीम ने पिछले सीजन लीग चरण के 14 में से 8 मैच जीते थे और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा था। टीम का यही हाल साल 2022 में भी था। तब टीम ने 14 में से 9 मैच जीते थे और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

एलएसजी की पूरी टीम : केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img