गुवाहाटी, (वेब वार्ता)। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी में एक रोमांचक मैच देखने को मिला। अंतिम गेंद तक चले इस मैच में RR ने छह रन से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RR ने नीतीश राणा की 36 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी के दम पर 182 रन बनाए थे। जवाब में CSK की बल्लेबाज़ी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर उन्होंने वापसी की, लेकिन अंत में 176 रन ही बना सके। वानिंदु हसरंगा ने RR के लिए चार विकेट चटकाए।
RR ने पारी की तीसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद क्रीज़ पर आए राणा ने पहली गेंद से ही आक्रमण करना शुरू कर दिया। पावरप्ले में RR ने 79 रन बनाकर आतिशी शुरुआत की थी। राणा ने किसी भी गेंदबाज़ को नहीं छोड़ा और रविचंद्रन अश्विन के पहले ओवर में ही 19 रन बटोर लिए। हालांकि, इसी बीच संजू सैमसन 20 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नूर अहमद ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद भी राणा का आक्रमण जारी रहा।
ऐसा लग रहा था कि RR बड़े आराम से 200 का स्कोर बना लेगी, लेकिन नूर, रवींद्र जाडेजा और अश्विन के दम पर CSK ने शानदार वापसी की और उन्हें 182 पर ही रोक दिया। रियान पराग ने भी 28 गेंदों में 37 रनों का अहम योगदान दिया। नूर ने दो विकेट चटकाते हुए फिर से पर्पल कैप अपने नाम किया। ख़लील अहमद और मतीशा पतिराना को भी दो-दो विकेट मिले।
स्कोर का पीछा करते हुए CSK को भी पारी की चौथी गेंद पर ही पहला झटका लगा था जब रचिन रविंद्र को जोफ़्रा आर्चर ने आउट किया। आर्चर ने अपने पहले दो ओवर में केवल एक रन दिया था। ऋतुराज ने अकेले दम पर पारी को संभाला और 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। 16वें ओवर में जब वह आउट हुए तब CSK का स्कोर 129 था। इसके बाद जाडेजा और एमएस धोनी ने मैच को रोमांचक बना दिया।
तुषार देशपांडे द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में दोनों ने मिलकर 19 रन बटोरे जिसके बाद अंतिम ओवर में उन्हें 20 रनों की जरूरत थी। आर्चर का एक ओवर बचे होने के बावजूद पराग ने संदीप शर्मा को अंतिम ओवर थमाया। उनकी पहली गेंद वाइड थी, लेकिन इसके बाद वाली गेंद पर उन्होंने धोनी का विकेट लेकर मैच को RR के पाले में ला दिया। उनके ओवर से 13 रन आए, लेकिन वह अपनी टीम को जिता ले गए।