मैनचेस्टर, (वेब वार्ता)। टीम इंडिया को चौथे टेस्ट के दौरान बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पैर की उंगली में गंभीर चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। चोट के बाद ईशान किशन को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।
पंत बुधवार को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। उस समय वह 37 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। गेंद लगने के बाद वह दर्द में कराहते हुए नजर आए और कुछ देर बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ दिया। मेडिकल जांच के लिए भेजे गए पंत के दाहिने पैर की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिससे वह सीरीज से बाहर हो गए।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि पंत को कम से कम छह सप्ताह का आराम देना पड़ेगा। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले ही कई चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है।
किशन को बुलाया गया, राहुल भी विकल्प
पंत की गैरमौजूदगी में टीम ने ईशान किशन को इंग्लैंड बुलाने का फैसला किया है। किशन हाल ही में इंग्लैंड में नॉटिंघमशर काउंटी टीम के लिए खेले हैं। वे भारत ए टीम का भी हिस्सा रहे हैं, जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने वाली थी, हालांकि किशन को वहां भी अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला।
टीम प्रबंधन केएल राहुल को भी विकेटकीपिंग के लिए तैयार कर सकता है, हालांकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे (2023-24) के बाद से यह भूमिका नहीं निभाई है।
इस टेस्ट में पहले से मौजूद ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था, लेकिन अब उन्हें प्रमुख भूमिका मिल सकती है।
ऋषभ पंत का लगातार दूसरी बार चोटिल होना चिंता का विषय
गौरतलब है कि यह इस सीरीज में पंत की दूसरी चोट है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली चोटिल हो गई थी, जिसके चलते उन्हें दूसरी पारी में मैदान से बाहर रहना पड़ा था। उस समय ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी।
ऋषभ पंत ने 2022 की भयंकर कार दुर्घटना के बाद लंबा ब्रेक लिया था और फिर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की थी। लेकिन हालिया दोहरी चोट ने फिर उनके करियर पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
टीम पहले से चोटों से जूझ रही है
भारत पहले ही ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को घुटने की चोट के चलते खो चुका है। इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप (कमर दर्द) और अर्शदीप सिंह (उंगली की चोट) भी चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में पंत का बाहर होना टीम इंडिया के लिए मनोबल पर बड़ा असर डाल सकता है।
फिलहाल भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और शृंखला में बने रहने के लिए उसे चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।