Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, खड़गे-राहुल ने दी बधाई

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी। टीम इंडिया को मिली इस शानदार जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में पाकिस्तान पर भारतीय क्रिकेट टीम की निर्णायक जीत सराहनीय है। देश की ओर से विराट कोहली और कुलदीप यादव की सराहना। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में उनके प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया की शानदार जीत! टीम वर्क और लचीलेपन की एक बेहतरीन मिसाल, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे रहा। भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, “गौरवशाली जीत, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ हैं। पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! विजय का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे।”

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रव‍िवार को भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं।

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया ट्रेंडिंग में हैं। टीम इंडिया की फोटो शेयर कर क्रिकेट प्रेमी अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे है। इसके अलावा देशभर में पटाखे छोड़कर भी खुशी जाहिर की जा रही है। टीम इंडिया की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles