हरारे, (वेब वार्ता)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा हैं। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 13 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को सिर्फ 116 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 102 रन ही बना सके। भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा हो गए हैं।
भारतीय बल्लेबाज हुए बुरी तरह से फ्लॉप
जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिककर बैटिंग नहीं कर पाया। कप्तान शुभमन गिल ने जरूर 31 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने नहीं टिका। ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंडाई चटारा जैसे खिलाड़ियों की अच्छी गति और सटीकता के सामने, अनुभवहीन भारतीय टीम के पास कोई जवाब नहीं था। रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और रियाग पराग जैसे आईपीएल के सुपर स्टार बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में औंधे मुंह गिरे। ये खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। भारतीय टीम ने 22 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे।
सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा
भारतीय बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन ना करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रजत पाटीदार की याद आई है। एक फैन ने लिखा है कि हम आपको मिस कर रहे हैं पाटीदार। सुरभी शर्मा नाम की एक फैन ने लिखा है कि रजत पाटीदार हमें आपकी आवश्यकता है। एक यूजर ने लिखा है कि रजत पाटीदार को जिम्बाब्वे के खिलाफ ना चुनकर बड़ी गलती कर दी है।
भारत के लिए खेल चुके हैं टेस्ट और वनडे
रजत पाटीदार पिछले कुछ समय से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छी बैटिंग की थी और उन्होंने गुजरे सीजन में 177 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए। वह अपनी टीम को एलिमिनेटर में लेकर गए थे। पाटीदार स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ बड़े स्ट्रोक लगाने के जाने जाते हैं। वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके हैं। पाटीदार ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 3 टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है।