Saturday, March 22, 2025
Homeखेलचैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद, (वेब वार्ता)। शुभमन गिल (112) और श्रेयस अय्यर (78) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार किया। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर भारत ने पहले खेलते हुये 356 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 34.2 ओवर में 214 रन बना कर सिमट गयी। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृखंला 3-0 से अपने नाम कर ली।

चैंपियंस ट्राफी से पहले अपने अंतिम मैच में विराट कोहली (52) ने अपनी खोई फार्म को हासिल कर लिया,जिससे कोच गौतम गंभीर समेत समूचे भारतीय खेमे में संतोष का भाव नजर आया। कोहली को हालांकि आज भाग्य का सहारा भी मिला और कुछ मौकों पर वह अपना विकेट बचाने में सफल रहे। उन्हे आदिल राशिद (64 रन पर चार विकेट) ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया। कप्तान रोहित शर्मा मात्र एक रन ही बना सके। उधर शुबमन गिल ने इंग्लैंड आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। अपने एक दिवसीय करियर का सातवां शतक मात्र 95 गेंदों पर पूरा किया। वह नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय बन गये हैं। राशिद का शिकार बनने से पहले उन्होने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़े। कोहली के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर आकर डटे श्रेयस अय्यर ने गिल का भरपूर साथ दिया और मात्र 64 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के कूट दिये। वह भी आदिल रशीद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये।

केएल राहुल (40) ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धुनायी गयी हालांकि उनकी 29 गेंदों की संक्षिप्त पारी का समापन साकिब महमूद ने किया। बाद में रन औसत बढ़ाने के चक्कर में भारतीय एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते रहे और उसकी पूरी पारी 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिमट गयी। इंग्लैंड की ओर से आदिल सबसे सफल गेंदबाज बने जबकि मार्क वुड ने दो भारतीयों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गस एटकिंसन,जो रुट और साकिब महमूद को एक एक विकेट मिला।

जवाब में बेन डकट (34) और फिल साल्ट (23) ने पहले विकेट के लिये लगभग दस रन प्रति ओवर की दर से 60 रन जोड़ लिये थे जिसे देखकर लग रहा था कि मुकाबला करीबी होगा मगर अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) ने लगातार दो ओवरों में दोनो सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मेहमान टीम को करारा झटका दिया। बाद में टॉम बैंटन (38) और जो रुट (24) ने पारी काे पटरी में लाने का प्रयास किया मगर हर्षित राणा (31 रन पर दो विकेट),अक्षर पटेल (22 रन पर दो विकेट),हार्दिक पांड्या (38 रन पर दो विकेट) और कुलदीप यादव (38 रन पर एक विकेट) की चौकड़ी ने अंग्रेजों को नियमित अंतराल में पवेलियन भेज कर उन्हे मुसीबतों के भंवर में उलझाये रखा। वशिगंटन सुंदर ने 43 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया। हार की दहलीज पर पहुंच चुकी इंग्लैंड के लिये आखिरी के ओवरों में गस एटकिंसन (38) ने धुआंधार अंदाज में खेलते हुये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया मगर तब तक बाजी इंग्लैंड के हाथों से निकल चुकी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments