पुणे, (वेब वार्ता)। हार्दिक पंड्या (53) और शिवम दुबे (53) रनों की साहसिक अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई और हर्षित राणा (तीन-तीन) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 62 रन जोड़े। छठें ओवर में रवि बिश्नोई ने बेन डकेट को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। बेन डकेट ने 19 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने फिल सॉल्ट (23) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। लियम लिविंगस्टन (नौ), जेकब बेथेल (छह) और ब्राइडन कार्स (शून्य) पर आउट हुये।हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। हैरी ब्रूक 26 गेंदों मे पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक (51) रन बनाये। 19वें ओवर में हर्षित राणा ने जेमी ओवर्टन (19) को बोल्ड कर इंग्लैंड की मैच जीतने की उम्मीद को खत्म कर दिया। 20वें ओवर में चौथी गेंद पर अर्शदीप ने साकिब महमूद (एक) को आउट कर इंग्लैंड की पारी का 166 के स्कोर पर अंत कर दिया।
भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिये। वरुण चक्रवर्ती दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और अर्शदीप ने एक-एक बल्लेबाज आउट किया।
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 12 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। संजूसैमन (एक), तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। ऐसे संकट के समय में रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने पारी काे संभालने का प्रयास किया। आठवें ओवर में आदिल रशीद ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (29) रनों की पारी खेली। 11वें ओवर में ब्राइडन कार्स रिंकू सिंह को आउट किया। रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से (30) रन बनाये। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई। हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (53) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में जेमी ओवर्टन ने आउट किया। अक्षर पटेल (पांच) रन पर आउट हुये। शिवम दुबे को मैच की आखिरी गेंद पर जॉस बटलर ने रन आउट किया। शिवम दुबे ने 34 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (53) रन बनाये। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने तीन विकेट लिये। जेमी ओवर्टन को दो विकेट मिले। आदिल रशीद और ब्राइडन कार्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गये चौथे टी-20 मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
भारत बल्लेबाजी..
बल्लेबाज …………………………………………. रन
संजू सैमसन कैच कार्स बोल्ड साकिब………………… 01
अभिषेक शर्मा कैच बेथेल बोल्ड रशीद……………….. 29
तिलक वर्मा कैच आर्चर बोल्ड साकिब……………….. 00
सूर्यकुमार यादव कैच कार्स बोल्ड साकिब……………. 00
रिंकू सिंह कैच रशीद बोल्ड कार्स……………………..30
शिवम दुबे रन आउट (बटलर)……………………….53
हार्दिक पंड्या कैच बटलर बोल्ड ओवर्टन………………53
अक्षर पटेल कैच बेथेल बोल्ड ओवर्टन………………… 05
अर्शदीप सिंह रन आउट (सॉल्ट/ओवर्टन)……………..00
रवि बिश्नोई नाबाद……………………………………00
अतिरिक्त…………………………………………..10 रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन
विकेट पतन: 1-12, 2-12, 3-12, 4-57, 5-79, 6-166, 7-180, 8-180, 9-181
इंग्लैंड गेंदबाजी..
गेंदबाज……………ओवर..मेडन..रन..विकेट
जोफ्रा आर्चर………..4…….0……37……0
साकिब महमूद…….4…….1……35……3
ब्राइडन कार्स……….4…….0……39……1
जेमी ओवर्टन……….4…….0…….32…..2
आदिल रशीद………4…….0…….35…..1
इंग्लैंड बल्लेबाजी..
बल्लेबाज……………………………………………….रन
फिल सॉल्ट बोल्ड अक्षर…………………………….23
बेन डकेट कैच सूर्यकुमार बोल्ड बिश्नोई…………39
जॉस बटलर कैच सब. (एच राणा)बोल्ड बिश्नोई..02
हैरी ब्रूक कैच अर्शदीप बोल्ड चक्रवर्ती…………..51
लियम लिविंगस्टन कैच सैमसन बोल्ड हर्षित…..09
जेकब बेथेल कैच सूर्यकुमार बोल्ड हर्षित……….06
ब्राइडन कार्स कैच रिंकू बोल्ड चक्रवर्ती………….00
जेमी ओवर्टन बोल्ड हर्षित………………………….19
जोफ्रा आर्चर बोल्ड बिश्नोई………………………….00
आदिल रशीद नाबाद………………………………..10
साकिब महमूद कैच अक्षर बोल्ड अर्शदीप……..01
अतिरिक्त…………………………………छह रन
कुल 19.4 ओवर में 166 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-62 , 2-65, 3-67, 4-95, 5-129 , 6-133, 7-137, 8-146, 9-163, 10-166
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
अर्शदीप सिंह…….3.4……..0…..35…..1
हार्दिक पंड्या……..1………0……11……0
वरुण चक्रवर्ती……4……….0……28……2
अक्षर पटेल……….3……….0……26……1
रवि बिश्नोई………..4……….0……28……3
हर्षित राणा……….4………..0……33……3