Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान, इतने भारतीय शामिल

नई दिल्ली अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराकर जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 254 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। फाइनल मुकाबले को छोड़कर टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कोई मैच नहीं हारा। तीनों डिपार्टमेंट में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान किया है।

इतने भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान किया है। इसमें चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें उदय सहारन, मुशीर खान, सचिन धास और स्पिनर सौम्य पांडे शामिल हैं। इस टीम का चयन मीडिया, प्रसारक और आईसीसी प्रतिनिधियों के पैनल ने किया। चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के तीन, मेजबान दक्षिण अफ्रीका के दो तथा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय प्लेयर्स ने किया दमदार प्रदर्शन

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उदय सहारन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 397 रन बनाए। मुशीर खान ने 360 रन बनाए थे। वह दूसरे नंबर पर रहे। सचिन धास ने 303 रन बनाए थे।  सौम्य पांडे ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 18 विकेट चटकाए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे।

ये प्लेयर बना कप्तान

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के ह्यू वीबगेन को बनाया गया है। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके अलावा हैरी डिक्सन और कैलम विडलर को चांस मिला है। पाकिस्तान की तरफ से उबैद शाह ने कमाल की गेंदबाजी की थी। इसी वजह से उन्हें भी इस टीम में मौका मिला है। स्कॉटलैंड के जेमी डंक को 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट

ह्यू वीबगेन (कप्तान), लुआन ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन, मुशीर खान,  उदय सहारन, सचिन धास, नाथन एडवर्ड, कैलम विडलर, उबैद शाह, क्वेना मफाका, सौम्य पांडे, जेमी डंक (स्कॉटलैंड, 12वां खिलाड़ी)।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles