मुंबई, 26 फरवरी (वेब वार्ता)। वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उत्तर प्रदेश वॉरियर्स की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्योंकि उत्तर प्रदेश की टीम के बल्लेबाज पहले बैटिंग का न्यौता का मिलने के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 20 ओवर के बाद टीम 119 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए राधा यादव और मारिजेन कैप ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इसके बाद बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ने अपने कौशल दिखाए। उन्होंने दमदार पारी खेली। मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ये पहली जीत है। वहीं उत्तर प्रदेश की टीम की मौजूदा सीजन में ये लगातार दूसरी हार है।
शेफाली वर्मा ने खेली दमदार पारी
उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम के द्वारा दिए गए 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान मेग लेनिंग ने 51 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई। जब टीम को एक रन चाहिए था। तब लेनिंग आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने चौका लगाकर दिल्ली की टीम को जीत दिला दी।
टीम को दिलाई बेहतरीन शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। शेफाली ने सोफी एक्लेस्टोन पर चौके के साथ खाता खोला और फिर गौहर सुल्ताना पर पारी का पहला छक्का जड़ा। सुल्ताना के ओवर में हालांकि लेनिंग भाग्यशाली रहीं जब वृंदा ने शॉर्ट फाइन लेग पर उनका कैच टपका दिया।
राधा यादव ने हासिल किए चार विकेट
उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम स्पिनर राधा यादव (20 रन पर चार विकेट) और मारिजेन कैप (पांच रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 119 रन ही बना सकी। श्वेता सहरावत 42 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा वारियर्स की कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सकी। मारिजेन ने पावर प्ले में तीन विकेट चटकाकर इस फैसले को सही साबित किया। मारिजेन ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन देकर शुरुआत की। वारियर्स की टीम पावर प्ले के छह ओवर में तीन विकेट पर 21 रन ही बना सकी। मारिजेन कैप को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।