Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कनाडियन ओपन 2025: ओसाका सेमीफाइनल में, टॉसन ने चौंकाया, म्बोको का भी कमाल प्रदर्शन

मॉन्ट्रियल, (वेब वार्ता)। कनाडियन ओपन 2025 में टेनिस प्रशंसकों को इस बार महिला सिंगल्स में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जापान की दिग्गज खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई, वहीं डेनमार्क की उभरती स्टार क्लारा टॉसन ने बड़ा उलटफेर करते हुए अमेरिका की मैडिसन कीज़ को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

🎾 ओसाका की दमदार वापसी

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 नाओमी ओसाका ने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की 10वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एलीना स्वितोलिना को महज़ 6-2, 6-2 से पराजित किया। यह ओसाका का 2022 मियामी ओपन के बाद पहला डब्ल्यूटीए 1000 सेमीफाइनल है।

ओसाका ने 2023 में बेटी शाई के जन्म के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी और अब वह अपने करियर का आठवां खिताब जीतने की ओर बढ़ रही हैं। अंतिम-4 मुकाबले में अब उनका सामना क्लारा टॉसन से होगा, जो इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारी हैं।


💔 दादा को समर्पित की टॉसन ने जीत

क्लारा टॉसन ने छठी वरीयता प्राप्त कीज़ को 6-1, 6-4 से हराकर सबको चौंका दिया। मैच के बाद कोर्ट पर भावुक नजर आईं टॉसन ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह अपने दादा पीटर के निधन की सूचना मिली थी।

“मैंने यह मैच अपने दादा के लिए खेला और जीत उन्हें समर्पित करती हूं। उन्होंने मेरे करियर की नींव रखी।” — क्लारा टॉसन

टॉसन इससे पहले विंबलडन चैंपियन इगा स्विएतेक को भी मात दे चुकी हैं और वह इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवा पाई हैं।


🇨🇦 कनाडा की उभरती सितारा म्बोको

टोरंटो की 18 वर्षीय खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला नौंवी वरीयता प्राप्त एलेना रायबाकिना से होगा। म्बोको ने इस टूर्नामेंट में कोको गॉफ जैसी शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हराया है और अब टॉप-50 रैंकिंग में अपनी जगह पक्की करने वाली हैं।


⚔️ आने वाला सेमीफाइनल मुकाबला

  • नाओमी ओसाका बनाम क्लारा टॉसन

  • विक्टोरिया म्बोको बनाम एलेना रायबाकिना

इन मुकाबलों में युवा जोश और अनुभव के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles