हरारे, (वेब वार्ता)। हरारे में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की थी तो दूसरे में आयरलैंड ने वापसी की। तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 240 रन बनाए। 241 रन के लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने बेन करन के शानदार शतक की बदौलत 40वें ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एंड्र्यू बालबर्नी और पॉल स्टार्लिंग ने आयरलैंड की पारी की शुरुआत की लेकिन 7वें ओवर में 17 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। स्टार्लिंग एनगारवा की गेंद पर जोनाथन कैम्पबेल को कैच देकर पवेलियन लौट गए। कैर्टिस कैंफर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए और उन्हें ट्रेवर ग्वांडू ने आउट किया। बालबर्नी को हैरी ट्रेक्टर का साथ मिला और दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। 64 रन बनाकर बालबर्नी मसाकाद्जा का शिकार हुए तो टेक्टर भी अर्धशतक के बाद पवेलियन लौट गए।
इसके बाद लॉरकन टकर ने शानदार बल्लेबाजी की और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को सम्मनजनकर स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आखिरी के ओवरों में मार्क अडायर ने 26 रन बनाए, जिससे आयरलैंड की टीम 240 तक पहुंचने में सफल रही। जिम्बाब्वे के लिए ट्रेवर ग्वांडू और एनगारवा ने 2-2 विकेट चटकाए तो मुजरबानी और मसाकाद्जा ने भी 1-1 विकेट झटके।
बेन करन ने खेली नाबाद शतकीय पारी
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत शानदार रही और ब्रायन बेनट के साथ मिलकर बेन करन से शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन के भाई बेन करन इस मुकाबले में अंत तक आउट नहीं हुए और टीम को जिताकर ही लौटे। उन्होंने पहले विकेट के लिए 124 और दूसरे विकेट के लिए अटूट 122 रनों की साझेदारी की। वह 118 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 14 चौके शामिल थे। उनके साथ कप्तान क्रेग इर्विन भी नाबाद पवेलियन लौट, जिन्होंने 59 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। आपको बता दें कि यह दोनों टीमें 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं।