बेंगलुरु, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बृहस्पतिवार को होने वाली मुलाकात से पूर्व नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी जॉर्गन के एंड्रयूज ने सोमवार को विश्वास जताया कि रक्षा सहयोग अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बना रहेगा।
यहां ‘एयरो इंडिया 2025 (रक्षा प्रदर्शनी)’ में अमेरिकी साझेदारी मंडप का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को गहरा करने में अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘वाशिंगटन में नए ट्रम्प प्रशासन के साथ हमारे अमेरिका-भारत रक्षा सहयोग की शानदार शुरुआत हुई है। (भारत के विदेश मंत्री एस) जयशंकर हमारे राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।’’
एंड्रयूज के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही फोन पर एक बार बातचीत कर चुके हैं और वे बृहस्पतिवार को भेंटवार्ता करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम इन अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमारे पास यह उम्मीद करने के लिए हर कारण है कि रक्षा सहयोग अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बना रहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देशों के बीच रक्षा व्यापार को और गहरा करने की आवश्यकता पर चर्चा की है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि छोटे स्टार्ट-अप से लेकर मजबूत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और विस्तारित निजी रक्षा क्षेत्र तक, द्विपक्षीय रक्षा व्यापार बढ़ रहा है।’’
‘एयरो इंडिया 2025’ में अमेरिका सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों में से एक है। इस रक्षा प्रदर्शनी में अग्रणी अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियां अगली पीढ़ी के विमान, उन्नत एवियोनिक्स, मानवरहित प्रणालियां, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियां और नवीन रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी।