नई दिल्ली : 14 जून(वेब वार्ता) दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ समय से लगातार चार्चा का विषय बनी हुई है। मेट्रो में लोग ऐसी हरकते करते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो से कई आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं, कई बार यहां पर अश्लील डांस करते हुए लड़कियां दिखाई देती है, तो कई बार युवक और युवतियां भी अश्लील हरकते करते हुए नजर आते है। लेकिन इस बार हम आपको दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। दरअसल, एक अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेट्रो में मोहम्मद रफ़ी का गाना गा रहे है और बैठे हुए लोग उन्हें बड़े चाव से सुन भी रहे है। अंकल ने अपनी सुरीली आवाज में इसे गाकर लोगों को खुश कर दिया। अंकल ने ‘ रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं’ गाना इस तरीकें से गाया की ,मानो ऐसा लगा जैसे रफ़ी ही गा रहे हो। अंकल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर अंकल की तारीफ कर रहे हैं। साल 1964 में सुनील दत्त और मीना कुमारी की मूवी रिलीज़ हुई थी। जिसमें ये सैड सॉंग था। इस गाने को बिलकुल महान गायक मोहम्मद रफ़ी की तरह ही अंकल ने गाया। इसी गाने को लेकर अंकल मेट्रो के अंदर बैठकर महफ़िल लुट ली।
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com